Pan Card 2.0 Apply: पैन कार्ड 2.0 भारत सरकार के द्वारा शुरू किया गया एक नये तरीके का डिजिटल पैन कार्ड है. इस पैन कार्ड में क्यूआर कोड जैसी सुविधाएं शामिल है. इस पैन कार्ड को 2.0 के नाम से जाना जाता है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ. पैन कार्ड 2.0 क्या है और इसकी ऑनलाइन आवेदन कैसे करें. मै आपको स्टेप बाई स्टेप बताने वाला हूँ.
पैन कार्ड 2.0 क्या है: What is PAN Card 2.0 :-
पैन कार्ड 2.0 भारत सरकार के द्वारा शुरू किया गया डिजिटल पैन कार्ड है. इस पैन कार्ड में क्यूआर कोड शामिल है. यह पैन कार्ड पुराने पैन कार्ड का अपग्रेडेड पैन कार्ड है. इस पैन कार्ड में डिजिटल सुविधाएं और बेहतरीन सुरक्षा के फीचर्स शामिल है. पैन कार्ड 2.0 का उदेश्य है पैन कार्ड से जुड़ी हर एक सेवाओं को सरल, तेज और सुरक्षित बनाना है.
पैन कार्ड 2.0 का ऑफिसियल वेबसाइट: Official Website of PAN Card 2.0 :-
पैन कार्ड 2.0 को ऑनलाइन अप्लाई करने के लिये भारत सरकार ने इन दो वेबसाइट NSDL और UTIITSL को जारी किया है. आप इन दोनों पोर्टल पर जाकर आप आसानी से पैन कार्ड 2.0 का आवेदन कर सकते है.
- NSDL: https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html
- UTIITSL: https://www.pan.utiitsl.com/
NSDL से पैन कार्ड 2.0 का आवेदन कैसे करें: How to Apply for PAN Card 2.0 from NSDL :-
- पैन कार्ड 2.0 का ऑनलाइन अप्लाई करने के लिये सबसे पहले आपको NSDL की आधिकारिक वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html पर जाना है.
- पैन कार्ड 2.0 अप्लाई करने के लिये यहाँ पर क्लिक करें…
- इसके बाद आपको पैन कार्ड नंबर, आधार नंबर, जन्म तिथि दर्ज करना है और इसके बाद आपको समबिट बटन पर क्लिक करना है.
- सबमिट करने के बाद आपके पैन कार्ड का सारा विवरण दिखाई देने लगेगा. इसके बाद यहाँ पर तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे की आप अपने पैन कार्ड को किस माध्यम से रिप्रिंट करना चाहते है. जैसे की आप अगर ईमेल आईडी पर OTP प्राप्त करना चाहते है तो ईमेल आईडी वाले बॉक्स पर क्लिक करें और मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त करना चाहते है तो मोबाइल वाले बॉक्स पर क्लिक करें. और अगर आप दोनों पर OTP प्राप्त करना चाहते है तो बोथ वाले बॉक्स पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको Generate OTP बटन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके पैन कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक OTP आयेगा. उस OTP को दर्ज करने के बाद Validate बटन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको पेमेंट मोड के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है.
- इसके बाद आपको Proceed to Payment बटन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको Pay Confirm बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको यहाँ पर पेमेंट के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है.
- पेमेंट Sucess होने के बाद आपको Countinue बटन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको Generate and Print Payment Receipt बटन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपका Print Payment Receipt Generate हो जायेगी. इसको आप अपने रिकॉर्ड के लिये डाउनलोड करके रख सकते है.
- फिजिकल पैन कार्ड 15 से 20 दिनों में स्पीड पोस्ट के द्वारा आपके दिये हुये पते पर पहुंच जायेगा.
पैन कार्ड 2.0 के फायदे: Benefits of PAN Card 2.0 :-
पैन कार्ड 2.0 के बहुत सारे फायदे है जो इस प्रकार है.
- पैन कार्ड 2.0 एक डिजिटल पैन कार्ड है.
- इस पैन कार्ड में क्यूआर कोड शामिल होता है. जिसके जरिये डेटा एन्क्रिप्टेड होता है और धोखाधड़ी मुश्किल हो जाती है.
- इस पैन कार्ड के क्यूआर कोड को स्कैन करके पैन कार्ड की जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकते है.
- क्यूआर कोड को स्कैन करके आप तुरंत जानकारी को सत्यापित कर सकते है.
- इस पैन कार्ड में डेटा की सुरक्षा को और बढ़ाया गया है.
- इस पैन कार्ड में फ्रॉड और धोखाधड़ी का खतरा बहुत कम होता है.
महत्वपूर्ण दिशानिर्देश: Important Guidelines :-
- अगर आपके पास पहले पैन कार्ड है. तो आपके उस पैन कार्ड को स्वचालित रूप से पैन 2.0 में अपग्रेड कया जायेगा.
- इसके लिये आपको अलग से पैन कार्ड अप्लाई करने की जरुरत नहीं है.
- पैन कार्ड 2.0 अप्लाई करने से पहले आप यह जांच ले की आपका पुराना पैन कार्ड NSDL या UTIITSL किसके द्वारा जारी किया गया है.
- जिस पोर्टल से आपका पैन कार्ड जारी किया गया होगा वह आपके पैन कार्ड के पीछे लिखा होता है.
- आप उस पोर्टल पर जाकर पैन कार्ड 2.0 के लिये आवेदन कर सकते है.
- आपको सही ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करना है.
- क्योंकि ई-पैन आपमें ईमेल आईडी पर भेजा जाता है.
- फिजिकल पैन कार्ड के लिये आप अपना पता सहीसे दे ताकि पैन कार्ड की डिलीवरी में लेट ना हो.